Ticker

6/recent/ticker-posts

शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में छात्र छात्राओं की समस्या को लेकर एन.एस.यू.आई. ने सौंपा ज्ञापन

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

*भाजपा सरकार में शिक्षा हुई चौपट*



उमरिया- शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय की अव्यवस्थाओं को लेकर छात्र-छात्राओं में गहरी नाराज़गी है। महाविद्यालय में पढ़ाई को लेकर लंबे समय से चल रही समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर एन.एस.यू.आई. एवं छात्र प्रतिनिधियों द्वारा आज दिनांक को कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि कॉलेज में विषयवार शिक्षक उपलब्ध नहीं होने से कक्षाएं नियमित रूप से संचालित नहीं हो पा रहीं, जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। पुस्तकालय में पुस्तकों और बैठने की व्यवस्था न होने से छात्र-छात्राओं को अध्ययन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी प्रकार प्रयोगशाला में आधुनिक उपकरणों की कमी के कारण प्रैक्टिकल कार्य बाधित हो रहा है। दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले छात्रों को आने-जाने में भारी परेशानी होती है, जिससे उनकी उपस्थिति और शिक्षा दोनों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि जो शिक्षक उपस्थित होते हैं, वे भी समय पर कक्षा में नहीं पहुँचते और लापरवाही बरतते हैं। इसके अलावा महाविद्यालय परिसर एवं आस-पास सफाई व्यवस्था भी अत्यंत लचर स्थिति में है। छात्रों ने प्रशासन से मांग की है कि छात्रहित को ध्यान में रखते हुए इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराया जाए, ताकि शिक्षण व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित हो सके। मो. असलम शेर, जिला अध्यक्ष एन.एस.यू.आई. जिला उमरिया ने कहा कि शिक्षा हर छात्र का अधिकार है और इस अधिकार के संरक्षण के लिए एन.एस.यू.आई. हमेशा संघर्षरत रहेगी। महाविद्यालय में चल रही अव्यवस्थाओं के कारण छात्र-छात्राओं का भविष्य प्रभावित हो रहा है, जो बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है।हमारी यही मांग है कि कॉलेज की सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान हो, शिक्षक नियमित कक्षाएँ लें और छात्रों को पुस्तकों, प्रयोगशाला उपकरणों व परिवहन जैसी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ। यदि जल्द ही इन समस्याओं पर कार्यवाही नहीं की गई, तो NSUI छात्रहित में बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थिति  एन.एस.यू.आई. जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कांत तिवारी, एन.एस.यू.आई. विधानसभा अध्यक्ष आकाश द्विवेदी, एन.एस.यू.आई. ब्लाक अध्यक्ष अम्बर शुक्ला, एन.एस.यू.आई. कॉलेज अध्यक्ष ओम तिवारी, एन.एस.यू.आई. शीतला प्रताप कॉलेज अध्यक्ष अनुराग तिवारी, अनुराधा, मानसी, दीपिका, हर्षित रैदास, उषा राय, अंजलि बैगा, देविका, काजल साहू, प्रीति साहू, विकास कुशवाहा, राहुल, अंशिका सिंह कृष्णा आदि भारी संख्या में एन.एस.यू.आई. पदाधिकारी एवं  छात्र छात्रा मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments